सीबीएससी और बिहार बोर्ड की 12 वीं परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं. इसमें काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है, लेकिन ऐसे छात्रों की संख्या भी काफी है जिन्हें असफलता मिली है और उन्हें कम्पार्टमेंटल परीक्षा देनी है.

अमरदीप झा गौतम
अमरदीप झा गौतम

विज्ञान संकाय के ऐसे छात्रों के लिए एलिट इंस्टच्यूट ने एक क्रैश कोर्स की शुरुआत करने की घोषणा की है. ऐसे छात्र जो फिजिक्स, केमेस्ट्री, गणित और बॉयलॉजी में से किसी भी विषय में 12वीं की कम्पार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो रहे हैं उनके के लिए यह कोर्स महत्वपूर्ण है.

एलिट इंस्टिच्यूट के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि जून के पहले सप्ताह से यह कोर्स शुरू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कम्पार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन जुलाई में संभावित है. ऐसे में जून और जुलाई के महीने छात्रों की तैयारी के लिहाज से यो कोर्स काफी महत्वपूर्ण हैं.

जिज्ञासु छात्र पटना के एलिट इंस्टिच्यूट में सप्ताह के किसी भी दिन सम्पर्क करके इस बारे में और जानकारी ले सकते हैं.

मेडिकल और इंजिनियिरिंग की कोचिंग कराने वाला विख्यात इंस्टिच्यूट है.

 

By Editor