भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने राष्ट्रीय राजमार्गो के संचालन और रखरखाव को बेहतर बनाने के लिए विशेष ऐप विकसित किया है, जिससे इन मार्गों की रेटिंग की जा सकेगी।  एनएचएआई के अध्यक्ष दीपक कुमार ने परियोजना निगरानी सूचना प्रणाली (पीएमआईएस) ऐप तथा बहुभाषी वेबसाइट का शुभारंभ करते हुए नई दिल्‍ली में पत्रकारों से कहा कि प्राधिकरण राष्ट्रीय राजमार्गों के बेहतर संचालन तथा विशेष ध्यान दे रहा है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर हरियाली, जन सुविधाएं और दुर्घटना से निपटने के प्रबंधन को चुस्त तथा दुरुस्त बनाया जा रहा है। 

उन्होंने पीएमआईएस को अत्यंत उपयोगी ऐप बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से परियोजना के बारे में पूरी सूचना मिल जाएगी। कोई भी अपने मोबाइल और डेस्कटॉप पर इस एप के जरिए परियोजनाओं से जुड़ी प्रगति की जानकारी ले सकता है और परियोजना क्षेत्र के दायित्वधारी अधिकारी से संपर्क कर सकता है। एप के माध्यम से भूमि अधिग्रहण, काम की प्रगति, कार्य क्षेत्र में आने वाली दिक्कत की जानकारी और उनके समाधान के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी सबको मिल सकेगी। श्री कुमार ने कहा कि इस ऐप को ज्यादा बेहतर बनाया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग का इस्तेमाल करने वाले लोग इसके माध्यम से संबंधित राजमार्ग के बारे में अपनी रेटिंग दे सकते हैं। यह रेटिंग स्टार में होगी। ऐप के माध्यम से यात्रियों के सुझावों पर ध्यान दिया जाएगा और उसके आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

By Editor