बीजेपी की येदुरप्पा सरकार ने  कर्नाट असेम्बली में अपना बहुमत साबित ना कर पाने के पहले ही इस्तीफ दे दिया. भष्ट तरके से विधायकों क वोट हासिल करने के गंभीर आरोप की शिकार इस पार्टी के लिए यह हार अपमानजनक है.  इस बीच तमाम बड़े नेताओं ने इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

सीताराम येचुरी ने कहा कि यह भाजपा के क्रप्ट और क्रमिमिनल डिजाइन की हार है.  राज्यपाल द्वारा भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाना गलत था औऱ अब साबित हो चुका है कि राज्यपाल ने संवैधानिक पद की धज्जी उड़ा दी.

 

राहुल गांधी– आप किसा का भी अपमान कर सकते हैं, आप किसी भी संस्थान को रौंद सकत हैं सिर्फ इसलिए कि आप पावर में हैं. राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस इस देश के तमाम संस्थानों को ध्वस्त करना चाहता है, हम इसी के खिलाफ लड़ रहे हैं.

तेजस्वी यादव– सच्चाई की कभी हार नहीं हो सकती. सच्चाई के सामने हर बार झूठ और झूठे व्यक्ति को हारना पड़ता  है.

 

अभिषेक सिंघवी– कमल कीचड़ में खिलता है लेकिन ने तो पुरी व्यवस्था को कीचड़ बना दिया था तब भी कमल ना खिल पाया

प्रेमचंद मिश्रा, कांग्रेस–   कर्नाटक के राज्यपाल इस मामले में हुए एक्सपोज, नैतिकता के आधार पर उनको इस्तीफा देना चाहिए, बीजेपी की जोड़ तोड़ की राजनीति का पर्दाफाश हुआ

 

By Editor