मुखमंत्री उमर अब्दुल्लाह के नेतृत्व में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. साथ ही चार पुलिस अधिकारियों को एडीजी और 2 को आईजी के रैंक पर प्रोमोट किया गया है.

ये तबादले पिछले 15 जनवरी को कैबिनेट में फेरबदल के बाद किये गये हैं.

के राजेंद्र कुमार डीजी जेल बनाये गये हैं

इसके तहत शालीन काबरा को युवा एंव खेल मामलों का सचिव बनाया गया है वहीं असगर हुसैन को कृषि विभाग का सचिव बनाया गया है.

एडीजी कानून व्यवस्था, के राजेंद्र कुमार को डीजी जेल बनाया गया है. आईपीएस एसएम शाही को एडीजी(आर्म्ड) बनाया गया है. जबकि आईएएस बशीर अहमद खान को पंचायती राज विभाग में निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

दूसरी तरफ आईएएस रमेश कुमार कौल को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया है और आईएएस हृदेश कुमार को स्कूली शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है.

आईएएस शगुफ्ता परवीन को एसएसबी का चेयरमैन बनाया गया है जबकि आईएएस अब्दुल मजीद गनाई को गंदरबल का उपायुक्त का पद सौंपा गया है. इसी तरह आईएएस अजित कुमार शाहू को जम्मू का उपायुक्त बनाया गया है. इस फेरबदल में आईएएस एम राजू को पूंछ के उपायुक्त की जिम्मेदारी दी गयी है.

By Editor