समीक्षा यात्रा के दौरान मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार राज्‍य प्रशासनिक अधिकारियों की काम में लापरवाही से खासे नाराज नजर आ रहे हैं. नाराज मुख्‍यमंत्री ने गुरूवार को भागलपुर में समीक्षा के बाद साफ शब्‍दों में कहा है कि समीक्षा के दौरान जिनकी वजह से काम में सुस्ती पाई जाएगी, उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी.

नौकरशाही डेस्‍क

गौरतलब है कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दो महत्वाकांक्षी परियोजनाएं ‘सात निश्चय’ और ‘लोक सेवा अधिकार क़ानून’ धीमी गति से चल रही हैं. बिहार में फ़िलहाल 53 सेवाओं को लोक सेवा अधिकार क़ानून सेवाओं को शामिल किया गया है. नीतीश कुमार ने ज़िला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो ख़ुद इसकी समीक्षा करे.

 

 

 

 

 

By Editor