केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने आज बिहार के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन करने से इंकार दिया। वे मेगा फूड पार्क का उद्घाटन करने के लिए खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड के एकनिया पहुंची थीं। इस दौरान यहां फूड प्रोसेसिंग का कार्य पूरा नहीं देख वह बिफर पड़ीं। उन्होंने साफ कह दिया कि जब तक फूड प्रोसेसिंग का कार्य पूरा नहीं होगा, तब तक वे उद्घाटन नहीं करेंगी।

नौकरशाही डेस्क

कौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में कागज पर काम नहीं होता है। जनता ने चुन कर काम करने के लिए भेजा है। जब तक काम पूरा नहीं होगा,उद्घाटन नहीं कर सकती हैं।  गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में चार वर्षों में 15 मेगा फूड पार्क में फूड प्रोसेसिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसी क्रम में बिहार का पहला मेगा फूड पार्क खगड़िया में 128 करोड़ की लागत से बनाया गया है। लेकिन फूड प्रोसेसिंग का कार्य आरंभ नहीं हुआ था, जिसके लिए केंद्रीय मंत्री ने प्रिस्टिन कंपनी के निदेशक को आड़े हाथ लेते हुए नाराजगी जतायी।

By Editor