पंजाब के राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजिठिया से काले धन मामला में पूछ ताछ करने वाले प्रवर्तन निदेशालय के अफसर को पद से हटा दिया गया है.

दूसरी तरफ इस ट्रांस्फर पर विरोधी दल के नेताओं ने केंद्र सरकार की आलोचना की है.

प्रवर्तन निदेशालय के सहायक निदेशक निरंजन सिंह का तबादला जालंधर से  कोलकाता कर दिया गया है.

गौरतलब है कि निरंजन सिंह ने मजिठिया से चार घंटे तक तक पूछताछ कर चुके हैं. उन्होंने मजिठिया से 6 हजार करोड़ रुपये के उस रैकेट के बारे में पूछताछ की जिसमें तीन एनआरआई की संलिप्तता उजागर हुई ती.

इस मामले में मजिठिया पर भी शक जाहिर किया जा रहा है. मजिठिया केंद्रीय मंत्री हरसिमरत बादल के छोटे भाई हैं. हरसिमरत बादल पंजाब के उपमंख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हैं.

By Editor