देश के सबसे शक्तिशाली पद यानी प्रधान मंत्री की कुर्सी पर बैठने वाले नरेंद्र मोद की तन्ख्वाह 1.60 लाख रुपये प्रति माह होगी.

उनकी बेसिक सैलरी 50 हजार रुये है. आम तौर पर लोगों में यह दिलचस्पी होती है कि देश के सबसे प्रभावशाली पद पर बैठे व्यक्ति की तन्ख्वाह कितनी होती होगा. इसी जिज्ञासा से किसी ने सूचना के अधिकार के तहत यह जानकारी मांगी थी.

इस प्रश्न के जवाब में जो जानकारी दी गयी है उसके मुतबिक 31 जुलाई 2013 को प्रधानमंत्री की सैलरी की डिटेल्स कुछ इस तरह से है.

वेतन- 50, 000

भत्ता- 3000

रोजाना भत्ता- 62,000 ( 2000 प्रति दिन)

सांसद भत्ता- 45, 000

कुल- 1,60000 ( एक लाख साठ हजार)

 

 

इसके अलावा प्रधान मंत्री को जरूरत भर स्टाफ, स्पेशल जेट और आवास की सुविधा भी मिलती है.

By Editor