पूर्व आईपीएस अधिकारी व बिहार धार्मिक  न्यास बोर्ड के अध्यक्ष  आचार्य किशोर कुनाल ने धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने या पदमुक्त कर देने संबंधी एक पत्र राज्य के मुख्य सचिव को लिखा है।kishor.kunal

विनायक विजेता

अति विश्वश्त सूत्रों के अनुसार ने बीते 4 फरवरी को अपने पत्रांक  -12/ 1  में कुणाल किशोर ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि ‘मैं दो टर्म से  धार्मिक न्यास बोर्ड में हूं। पहली बार मैं प्रशासक बनाया गया था जबकि दूसरी बार अध्यक्ष। मैंने अपने  कार्यकाल में 28-ए कानून पास करवाया पर गलत नीती के कारण धार्मिक न्यास बोर्ड  को कई मुसीबतों औैर मुकदमों को झेलना पड़ा।’

 

अपने पत्र में किशोर कुणाल ने सरकार से यह आग्रह किया है कि उनकी जगह हाइकोर्ट के किसी रिटायर्ड जज को धार्मिक न्यास बोर्ड का अध्यक्ष बना दिया जाए।

 

हालांकि किशोर कुणाल का यह पत्र न तो सार्वजनिक हुआ है नहीं इसकी पुष्टि हो पाई है। इस पत्र के बारे में जब धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष किशोर कुणाल से हमने बात की तो  उन्होंन कहा कि मै अभी इस मामले में कुछ नहीं कहुंगा

By Editor