राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने आज कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने के लिये प्रदेश के विकास पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति बद से बदत्तर हो गयी है ।

श्री कुशवाहा ने पटना में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने अपने बारह वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया है। ऐसी ही स्थिति स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी है । उन्होंने कहा कि जब वह अपने बारह वर्ष के कार्यकाल में बिहार में विकास नहीं कर पाये तो अब उनसे उम्मीद नहीं की जा सकती । रालोसपा अध्यक्ष ने कहा कि जिस नौका पर श्री कुमार सवार होंगे उसका डूबना तय है ।

 

 

उन्होंने श्री कुमार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लिये झुकाव की अटकलबाजी की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह जहां भी जायेंगे उसका बेड़ा गर्क होना तय है । जनता श्री कुमार को खोज कर सजा देगी । श्री कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार पिछले कुछ समय से जोड़-तोड़ कर अपनी कुर्सी सुरक्षित रखने में ही लगे हुए हैं । श्री कुमार का पूरा समय इसी में लगा हुआ है । उन्होंने कहा कि श्री कुमार के पास बिहार की जनता के लिये समय नहीं रह गया है और ऐसी स्थिति में उनसे उम्मीद रखना बेकार है । बिहार सरकार किसी तरह का निर्णय नहीं ले पा रही है ।

By Editor