केंद्रीय कृषिमंत्री राधामोहन सिंह  पर को भुवनेश्वर में कुछ लोगों ने अंडे फेके और काले झंडे दिखाये. खबरों में बताया गया है कि काला झंडा दिखाने वाले लोग युथ कांग्रेस से जुड़े थे.

राधा मोहन सिंह के खिलाफ विरोध जताने के लिए काले झंडे दिखाने की घटना तब सामने आयी है जबि पिछे दस दिनों से अनेक राज्यों में किसानों का हिंसक आंदोलन जारी है. मध्यप्रदेश के मंदशौर में पुलिस फायरिंग से 5 लोगों की मौत हो ने के बाद कृषि मंत्री के खिलाफ आक्रोश तेज हुआ है.

राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में किसान आंदोलन के हिंसक होने और पुलिस फायरिंग में मौतों के बाद राधामोहन सिंह के खिलाफ लोगों में नारजगी बढ़ी है.

कांग्रेस और जद यू समेत अनेक पार्टी के नेताओं ने राधामोहन सिंह द्वार योग शिविर में शामिल होने की आलोचना की गयी. जद यू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि किसान गोली से मर रहे हैं और कृषि मंत्री योग शिविर में हिस्सा ले रहे हैं.

 

By Editor