आज सुबह केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री अनिल माधव दवे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे 61 साल के थे. मिली सूचना के अनुसार आज सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के एम्स में एडमिट कराया गया था, जहां उन्‍होंने अपनी अंतिम सांस ली.

नौकरशाही डेस्‍क

वहीं, केंद्रीय मंत्री दवे के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शोक व्‍यक्‍त किया. उन्‍होंने ट्वीट कर उनके निधन को निजी क्षति बताया. उन्‍होंने लिखा – दोस्त और एक आदर्श साथी के तौर पर अनिल दवे जी के निधन से दुखी हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. लोक हित के काम के लिए दवे जी को याद रखा जाएगा. कल शाम ही वो मेरे साथ थे. हमने कुछ पॉलिसी इश्यू पर चर्चा भी की थी. वहीं, दवे के निधन पर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि दवे जी के निधन से मध्यप्रदेश ने एक श्रेष्ठ पर्यावरणविद् और सुलझा हुआ राजनेता खो दिया. मेरी विनम्र श्रद्धांजलि.

उल्‍लेखनीय है कि 6 जुलाई, 1956 को उज्जैन में जन्‍मे अनिल माधव दवे मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्‍य थे. वे 2009 से राज्‍यसभा के सदस्‍य थे. साथ ही वे संघ आरएसएस के प्रचारक भी थे.  उन्होंने गुजराती कॉलेज इंदौर से एम.कॉम किया था.

 

By Editor