केंद्र सरकार ने आज माना कि पटना हवाई अड्डे पर रनवे बड़े विमानों के उड़ान भरने के लिहाज से देश की सबसे जोखिमपूर्ण हवाई पट्टियों में से एक है और राज्य सरकार के साथ नये हवाई अड्डे के निर्माण के लिये जगह हासिल करने पर बातचीत हो रही है। parliament

 

नागर विमानन मंत्री पी अशोक गजपति राजू ने प्रश्नकाल में एक सवाल के जवाब में बताया कि यह सही है कि पटना हवाई अड्डे पर हवाई पट्टी छोटी और बड़े विमानों के उड़ान भरने के लिहाज से जोखिमपूर्ण है। इसे सुधारने के लिये अधिक भूमि की आवश्यकता है और उसे लेकर कुछ समस्यायें हैं।

श्री गजपति राजू ने बताया कि पटना में नये टर्मिनल के निर्माण की भी योजना है और नये हवाई अड्डे के निर्माण के लिये भी राज्य सरकार से जमीन हासिल करने के बारे में बात हो रही है। इसके साथ ही पास बिहटा वायुसैनिक हवाई अड्डे पर पटना का नया सिविल टर्मिनल बनाने को लेकर भी संबंधित पक्षों के साथ विचार किया जा रहा है।

By Editor