केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को बिहार के दस जिलों में तूफान व ओला वृष्टि से हुई तबाही का हवाई सर्वेक्षण करने पूर्णिया पहुंचे। उसके बाद कोसी व मिथिलांचल इलाके के हवाई सर्वे के लिए निकले। उनके साथ केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह,  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी थे।nitish ra

 

 

हवाई सर्वे के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में बिहार को हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्‍होंने कहा कि मुङो यह देख कर संतोष हुआ कि नीतीश कुमार ने पहल करते हुए मृतकों को परिवार चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस तूफान से हुए नुकसान के संबंध में केंद्र सरकार को बिहार सरकार एक मेमेरेंडम देगी, जिसके आधार पर सहायता के लिए निर्णय लिया जायेगा।

By Editor