गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाँच राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी के पिछडने को मोदी सरकार के खिलाफ जनादेश मानने से इनकार करते हुये आज कहा कि यह राज्य सरकारों के प्रदर्शन का परिणाम है।


मतगणना के रुझानों में छत्तीसगढ़ में भाजपा की बुरी हार होती दिख रही है जबकि राजस्थान और मध्य प्रदेश में कड़ी टक्कर में वह कांग्रेस से अभी पिछड़ रही है। वहीं तेलंगाना में टीआरएस दो-तिहाई सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस नीत पीपुल्स फ्रंट दूसरे नंबर पर है। मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर में कांग्रेस पीछे चल रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या यह मोदी सरकार के खिलाफ जनादेश है श्री सिंह ने कहा “मैं ऐसा नहीं मानता। वैसे भी अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है और ये रूझान राज्य सरकारों के काम का नतीजा है। जिन उम्मीदवारों को विजय मिली है उन्हें बधाई। हालांकि किसानों की प्रधानमंत्री मोदी से नाराजगी के बारे में बार बार पूछे जाने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

By Editor