आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनके उम्मीदवारों के खिलाफ एक विपक्षी पार्टी मीडिया में फर्जी खबरें छपवाने की साजिश रच रही है और वह इस बारे में चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे।  उनका इशारा भाजपा की ओर था। श्री केजरीवाल ने कहा कि पहले भी इस तरह की कोशिशें की गयी थी। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी चुनाव से पहले हमारी पार्टी के छह उम्मीदवारों के खिलाफ फर्जी स्टिंग आपरेशन दिखाए गए थे। इस बार भी ऐसी ही साजिश रची जा रही है। keja

 

उन्होंने कहा कि खबरें प्लांट कराने में माहिर एक वरिष्ठ नेता ने आप के उम्मीदवारों के खिलाफ मीडिया में फर्जी खबरे छपवाने के लिए साजिश रची है। लेकिन दिल्ली के लोग इन पर विश्वास नहीं करेंगे। जनता जानती है कि बुरी तरह चुनाव हार रहे विपक्षियों की तरफ से यह हताशा में उठाया हुआ कदम है। हम इस बारे में चुनाव आयोग में शिकायत कर रहे हैं।
भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि श्री केजरीवाल को पहले से कैसे पता चल गया कि स्टिंग होने वाला है। जरूर कोई पाप किया होगा। उन्होंने कहा कि अरविंद जी और आप ने जनता को केवल स्टिंग स्टिंग गेम सिखाया है

By Editor