केरल के तिरुअनंतपुरम के अस्पताल में उस आरएसएस कार्यकर्ता की मौत हो गयी है जिसकी हथेली काट ली गयी थी. इस घटना के बाद भाजपा ने केरल बंद का आह्वान किया है.
  एनडीटीवी के  अनुसार आरएसएस कार्यकर्ता की मौत शनिवार को हुई. पुलिस का कहना है कि इस घटना के पीछे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट के कार्यकर्ताओं का हाथ हो सकता है. इस मौत के बाद भाजपा के सीनियर लीडरों ने केरला इंस्टिच्युट ऑफ मेडिकल साइंसेज का दौरा किया.

आईजी पुलिस मनोज अब्राहम का कहना है कि इस घटना को सीपीआई एम के एक समुह ने अंजाम दिया था. हालांकि उन्होंने कहा कि इस मामले में मृतक और आक्रमणकारी के बीच निजी दुश्मनी का मामला भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस ऐंगल से भी जांच कर रही है.

राज्य में पिछले कई महीने से आरएसएस और कम्युनिस्टों के बीच हिंसक झड़प होती रही है. 2 मार्च को मध्यप्रदेश आरएसएस के प्रवक्ता  कुंदन चंद्रावत  ने केरल के सीएम की हत्या करने के लिए दो करोड़ रुपये की घोषणा की थी. इसके बाद हिंसा की वारदात बढ़ी है.

 

By Editor