पीएम नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर दो दिनों से  भारी किरकिर झेल रहे हैं. #PoMoneModi  का हैसटैग टॉप ट्रेंड कर रहा है.modi

दर असल मोदी ने केरल में एक चुनावी सभा को संबोंधित करते हुए कह दिया कि राज्य में अनुसूचित जनजाति बच्चों की मृत्युदर सोमालिया से भी ज्यादा है.

गौरतलब है कि केरल देश के सर्वाधिक विकसित राज्य माना जाता है. मोदी के इस बयान के बाद लोगों ने मोदी वापस जाओ (#PoMoneModi) हैसटैग से मोदी की किरकिरी शुरू कर दी.

इधर मुख्यमंत्री ओमन चंडी ने मोदी के इस बात को अधारहीन करार देते हुए उनकी आलोचना की.

 

केरल में 16 मई को चुनाव होने वाले हैं. मोदी के इस बयान के बाद केरल की जनता में भारी नाराजगी देखी जा रही है. पर्यवयक्षकों का मानना है कि मोदी के इस बयान से बीजेपी को फायदा के बजाये नुकसान हो रहा है.

 

ध्यान रहे कि सोमालिया दुनिया का सर्वाधिक गरीब देशों में से एक है और वहां बालमृत्यु दर विश्व में सबसे ज्यादा है. जबकि केरल भारत का एक ऐसा राज्य है जहां देश भर में बाल मृत्युदर सबसे कम है.

By Editor