राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाये जाने के बाद  रामनाथ कोविंद के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को केशरीनाथ त्रिपाठी ने बिहार की गर्वरनरी संभाल ली. उन्होंने राज्यपाल पद की शपथ ली.

. शपथ ग्रहण समारोह में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी चीफ मिनिस्टर तेजस्वी यादव, बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी समेत कई राजनीतिक चेहरे मौजूद रहे.

त्रिपाठी को पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्चिस राजेन्द्र मनन ने राज्यपाल पद की शपथ दिलाई. राष्ट्रगान के साथ समारोह की शुरूआत हुई. और समापन भी राष्ट्रगान के साथ ही हुआ. इस अवसर पर बिहार पुलिस के डीजीपी पीके ठाकुर, मुख्य सचिव के साथ-साथ तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे.

बिहार के कार्यकारी राज्यपाल नियुक्त किये पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी बुधावार की देर शाम कोलकाता से पटना पहुंचे. इंडिगो विमान से पांच बज कर पचास मिनट पर वे पटना हवाई अड्डे पर पहुंचे. उनकी आगवानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की

By Editor