विश्व बैंक ने कौशिक बसु को अपना चीफ इकोनॉमिस्ट और वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया है.
बसु अपना कार्यभार एक अक्टूबर को संभालेंगे.

बीते जुलाई महीने तक बासू भारत के वित्तमंत्री के मुख्य सलाहकार के बतौर काम कर रहे थे.बसु की अर्थव्यस्था के क्षेत्र में विशेषज्ञ के रूप में पहचान रही है.

लंदन स्कूल ऑफ इकोनिम्कस से शिक्षा प्राप्त बासू ने 1992 में सेंटर फॉर डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स की शुरूआत की थी. यह केंद्र दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के अधीन है. 2008 में पद्मभूषण से सम्मानित बसु ने अभ तक पंद्रह पुस्तकें लिखीं है.

बासू ने अपने वेबसाइट पर अपना 25 पेज का भारी भरकम बायोडाटा बना रखा है.
जकार्ता से अपने ट्विट संदेश में बसू ने अपनी नियुक्ति पर खुशी का इजहार किया है.

By Editor

Comments are closed.