राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पेरोल पर अब संशय के बादल छा गये हैं. ऐसे में अब वे  क्‍या बेटे तेजप्रताप की शादी में शामिल हो पायेंगे या नहीं है, इस पर संशय बना हुआ है. जेल प्रशासन की ओर से फिलहाल लालू के पेरोल पर खबर लिखे जाने  तक अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है. हालांकि सुबह आई खबरों के अनुसार, उन्‍हें आज शाम 5:55 की फ्लाइट पटना आना था. 

नौकरशाही डेस्‍क

हालांकि उनके पेरोल पर महाधिवक्ता के अलावा, बिरसा केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक, रिम्स, रांची और पटना के एसएसपी की ओर से मंगलवार को ही अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया गया है. इस मामले में जेल प्रशासन की ओर से महाधिवक्ता से कानूनी राय मांगी गयी है. मालूम हो कि लालू ने नौ मई से 13 मई तक पेरोल मांगी हैं, ताकि वे बेटे की शादी के कार्यक्रम में शिरकत कर सकें.

गौरतलब है कि चारा घोटाले के कई मामलों में सजा पा चुके लालू प्रसाद यादव इस समय होटवार जेल में कैद हैं. तबीयत खराब होने की वजह से भारी सुरक्षा के बीच उनका इलाज रिम्स में कराया जा रहा है.

 

By Editor