लालू नीतीश के महागठबंधन पर खतरा मंडरा रहा है. समाजवादी पार्टी ने सीट बंटवारे के फार्मले को खारिज कर दिया है वहीं एनसीपी ने अलग गठबंधन बनाने की धमकी दे डाली है.

 सपा की बिहार इकाई ने  सीट बंटवारे के खिलाफ अनशन शुरू कर दिया है

सपा नेता अनशन पर बैठ गए हैं और उन्होंने  17 सीटों पर दावा ठोंका है. समाजवादी पार्टी की उपेक्षा पर बेहद नाराज प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र यादव ने कहा है कि सीटों की घोषणा से पहले पार्टी से किसी तरह की राय नहीं ली गई.

दूसरी ओर इस समझौते से नाराज एनसीपी 12 सीटों की मांग की है.पार्टी प्रवक्ता अनिल किशोर झा ने कहा कि जिस पार्टी के दो और चार एम पी हैं वो 100-100 सीटों पर लड़ रही हैं. याद रहे की एनसीपी का एक सांसद है जबकि जदयू को दो और आरजेडी को चार.  झा ने कहा है कि 12 सीट से कम मिलने पर उनकी पार्टी महागठबंधन में शामिल नहीं होगी.

By Editor