युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ( यूबीआई) की प्रबंध निदेशक व अध्यक्ष अर्चना भार्गव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

अर्चना:स्वास्थ्य तो ठीक है?
अर्चना:स्वास्थ्य तो ठीक है?

फाइनानसियल एक्सप्रेस की खबरों के अनुसार वित्त सेवा के सचिव विजय टकरू ने भार्गव के इस्तीफे को स्वीकार किये जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि भार्गव ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार इस पद के लिए नयी नियुक्ति जल्द करेगी.फिलहाल इस पद की जिम्मेदारी बैंक के कार्याकरी निदेशक मंडल को दी गयी है.

हालांकि यूबीआई इस समय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जांच का सामना कर रहा है. पिछले कुछ महीनों से बैंक को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है.

इधर बैंक ने पिछले ही हफ्ते लोन संबंधी सुविधाओं को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है. बताया जा रहा है कि बैंक की माली हालत बहुत अच्छी नहीं है. हालांकि सरकार ने बैंक में एक हजार करोड़ डालने की स्वीकृति दे दी है.

दिसम्बर में रिजर्व बैंक ने यूबीआई को आदेश दिया था कि वह किसी एक खातेदार को दस करोड़ या उससे अधिक लोन देना बंद करे. आरबीआई ने नवम्बर में बैंक की ऑडिट की थी.
दिसम्बर तक यूबीआई को 1200 करोड़ रुपये का नुक्सान हो चुका है.

By Editor