खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने राज्यों से किसानों का गन्ना मूल्य बकाया रखने वाले चीनी मिलों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है । श्री पासवान ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिन चीनी मिलों ने किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान निर्धारित समय सीमा के अंदर नहीं किया है उसके खिलाफ राज्यों काे कड़ाई से निपटना चाहिये । 

उन्होंने कहा कि किसानों को गन्ना की आपूर्ति के 15 दिनों के अंदर उसके मूल्य का भुगतान कर देना चाहिये लेकिन कुछ चीनी मिल इसका पालन नहीं करते हैं । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के समय किसानों का चीनी मिलों पर बहुत अधिक बकाया था लेकिन सरकार के दबाव बनाने पर इसमें काफी सुधार हुआ ।  इस बार बेहतर मानसून के कारण गन्ना की अच्छी फसल हुयी है ।

By Editor