सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने आज कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संदेशों के माध्यम से लोगों को प्रेरणा देने के लिए उनके विचारों और शिक्षाओं पर पुस्तकें उपलब्ध करायी जानी चाहिए। श्री नायडू ने राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय के सहयोग से प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक-चम्पारण में गांधी पुस्तक का यहां विमोचन करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने युवाओं को मानवता, दया और दृढ़ संकल्प के महत्वपूर्ण सबक दिये और अगली पीढ़ी को उनके दर्शन ‘मेरा जीवन मेरा संदेश’ के सार को समझने का अवसर मिला।

The Union Minister for Urban Development, Housing & Urban Poverty Alleviation and Information & Broadcasting, Shri M. Venkaiah Naidu releasing the heritage book “Romain Rolland and Gandhi Correspondence”, to mark the 100th year of Champaran Satyagraha, in New Delhi on April 10, 2017.  	The Principal Director General (M&C), Press Information Bureau, Shri A.P. Frank Noronha and other dignitaries are also seen.

 

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को देश के विभिन्न क्षेत्रों के स्वतंत्रता सेनानियों के सर्वोच्च बलिदान की भावना को समझना चाहिए। श्री नायडू ने इस मौके पर प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित दो और पुस्तकों का विमोचन किया, जिनमें एक रोम्यां रोलां और महात्मा गांधी के बीच पत्राचार और दूसरी महात्मा श्रृंखला( आठ खंड) शीर्षक से प्रकाशित हुई है। महात्मा श्रृंखला में महात्मा गांधी की जीवनी है। इस पुस्तक की परिकल्पना और लेखन डीजी तेंदुलकर ने की थी। इस अवसर पर राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय की अध्यक्ष अपर्णा बसु और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

By Editor