गावों में बिजली पहुंचाने के मामले में बिहार शानदार प्रगति करते हुए देश में अव्वल राज्य बन गया है. राज्य की इस उपलब्धि पर खुद पीएम मोदी ने इसकी सराहना की है.modi-bihar

प्रधान मंत्री मोदी ने राज्य के  विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये विकास योजनाओं की जानकारी बुधवार को ली. इस दौरान उन्होंने बिहार की उपलब्धि की सराहना की.

शिशिर सिन्हा ने जब प्रधान मंत्री को बताया कि केंद्र सरकार ने गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए जो लक्ष्य बिहार के समक्ष रखे थे, उससे ज्यादा गांवों में बिजाली पहुंचायी जा चुकी है.

बिजाली के क्षेत्र में तीन योजनाओं पर बिहार ने अन्य सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. इन में 24 घंटे बिजली पहुंचाने की योजना उदय पर करार करने के मामले में भी बिहार ने अन्य राज्यों से आगे हो गया है. इतना ही नहीं कृषि के लिए अलग से फीडर बनाने की दिशा में भी बिहार देश के बाकी राज्यों से काफी आगे है.

By Editor