सीबीआई ने अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के पूर्व एसीपी डॉ.एन.के.अमीन को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में हुई है.

अमीन की गिरफ्तारी गुजरात दंगों को ले कर 2007 में भी हो चुकी है. तब उन्हें शोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले में गिरफ्तार किया गया था.वह बेल पर रिहा हो चुके थे. यह उनकी छठी गिरफ्तारी है.

इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में अपनी गिरफ्तारी का अमीन को आभास था. इसलिए उन्होंने एंटिसिपेटरी बेल के लिए आवेदन दे रखा था. इसपर छह अप्रैल को सुनवाई होनी थी. इस बीच अमीन एक सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल हो गये थे. उनका इरादा था कि बेल की सुनवाई होने तक ऐसा करने से उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकेगी. लेकिन सीबीआई ने उन्हें गिर्फ्तार कर ही लिया है.

मालूम हो कि 15 जून 2004 को गुजरात पुलिस ने एक मुठभेड़ में इशरतजहां को उसके तीन अन्य साथियों- जावेद शेख उर्फ प्रणेश पिल्लई, जीशान जौहर व अमजदअली राणा के साथ लश्कर-ए-तैय्यबा का आतंककारी करार देते हुए मार गिराया था. जांच में यह मुटभेड़ फर्जी पाई गई थी.

By Editor