प्रकाश पर्व के सफल आयोजन की गूंज अभी तक सुनाई पड़ रही है. दिल्ली में सिखों के जत्थे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शानदार आतिथ्य के लिए गुरू प्यारा की उपाधि से नवाजा. इस अवसर पर नीतीश ने कहा कि यह केवल उनका नहीं बल्कि पूरे बिहार का सम्मान है.nitish

 

गुरु गोबिन्द सिंघ जी महाराज के 350 प्रकाश पर्व में बिहार ने दुनिया भर की सिख संगत का भव्य स्वागत किया था. नीतीश को सम्मानित करने के लिए पंजाब और दिल्ली से सिख विद्वानों का जत्था बिहार भवन पहुंचा. जहां उन्होंने नीतीश को सम्मान से नवाजा.

नीतीश ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं बल्कि पूरे बिहार का सम्मान है.

गौरतलब है कि पिछले साल दिसम्बर में 350वां प्रकाशोत्सव का आयोजन भव्य तरीके से हुआ था इसमें राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. इस शानदार आयोजन की प्रशंसा दुनिया भर के सिखों ने की थी.

दो दिन पहले नीतीश कुमार दिल्ली के नगरनिगम चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे थे इस दौरान सिखों ने उन्हें एक कार्यक्रम में यह सम्मान दिया.

By Editor