गोरखपुर के 2007 दंगा को भड़काने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अब सुप्रीम कोर्ट में घेरने की तैयारी है. याचिकाकर्ता परवेज परवाज के पास जो साक्ष्य है उससे उन्हें भरोसा है कि उच्चतम न्यायालय में जरूर इंसाफ मिलेगा.

 

इससे पहले उत्तर प्रदेश के हाईकोर्ट ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ केस चलाने की अनुमति देने वाली याचिका को खारिज कर दिया था.

याचिकाकर्ता परवेज परवाज ने कहा है कि वह इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जायेंगे. वहां से उन्हें जरूर न्याय मिलेगा. परवेज परवाज ने कहा है कि हम इस विडंबना के निवारण कद लिए माँ0 सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाने जा रहे है. तैयारी शुरु हो गयी है.

परवेज ने हाईकोर्ट के जजमेंट को प्वाइंट आउट करते हुए कहा कि माँ0 हाईकोर्ट ने अपने 54 पेज के जजमेंट के पेज नंबर 21 पर यह लिखा है की वादी यानी मैंने सबूत के तौर पर बयान हल्फी के साथ जो सी डी सी जे एम् कोर्ट में सन् 2008 को दी थी वह रेकॉर्ड में एक्ज़हिबिट नंबर 6 क पर टूटी हालात में मौजूद है और वह फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी ही नहीं गयी.

गौरतलब है कि परवेज परवाज पिछले छह साल से गोरखपुर दंगा मामले में केस लड़ रहे हैं. आदित्यनाथ पर आरोप है कि उनके भाषण से गोरखपुर में दंगा भड़का. परवेज ने इस संबंध में एक सीडी अदालत को सौंपी थी.

 

 

By Editor