केंद्रीय जांच ब्यूरो ने लाखों रुपये घूस लेते हुए केंद्रीय होम्योपैथी परिषद के अध्यक्ष रामजी सिंह को गिरफ्तार किया है। सीबीआई सूत्रों ने नई दिल्‍ली में बताया कि जांच एजेंसी ने होम्योपैथी कॉलेज की स्थापना के लिए अनुकूल जांच रिपोर्ट देने के वास्ते 20 लाख रुपये घूस मांगने की शिकायत मिली थी।bribery

 

सीबीआई ने शिकायत के आधार पर जाल बिछाया और आरोपी को 20 लाख रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी ने रामजी सिंह के अलावा हरिशंकर झा नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। रामजी सिंह ने इससे पहले भारतीय होम्योपैथी संघ के सचिव के तौर पर काम किया है। केंद्रीय होम्योपैथी परिषद होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का नियामक प्राधिकरण है, जो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत एक सांविधिक निकाय है।

By Editor