लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बिहार के इंस्पेक्टर स्तर के 28 अधिकारियों को प्रोमोशन का तोहफा मिलेगा और ये सब डीएसपी बन जायेंगे.

विनायक विजेता

डीएसपी बनाये जाने वालों में सार्जेंट मेजर स्तर के चार अधिकारी भी शामिल हैं.

इस प्रोन्नति के लिए पटना प्रक्षेत्रीय पर्षद की बीते 3 अप्रैल को बैठक हो चुकी है. बोर्ड की बैठक में जिन अधिकारियों को डीएसपी पद पर प्रोन्नत करने की अनुशंसा की गई है उनमें अनुरंजन कुमार, राजेन्द्र कुमार सिंह, रवीन्द्र कुमार झा, रामनरेश सिंह एवं मो. साबिर हसन खां (सभी सार्जेन्ट मेजर) का नाम शामिल है.

वरीयता के आधार पर इंस्पेक्टर स्तर के जिन पुलिस अधिकारियों को डीएसपी पद पर प्रोन्नत किया जाना है उनमें सोनेलाल पासवान, रणवीर सिंह, ललन प्रताप सिंह, महेश प्रसाद भगत, सैयद मजहर इमाम, अरविंद कुमार झा, शिवाजी प्रसाद, सैयद अफसर हासमी, रामबहादुर महतो, ज्योति प्रकाश, दिनेश कुमार सिंह, मृदुला कुमारी, बिनोद कुमार, वीरेन्द्र कुमार सिंह चौहान, राजकुमार, शकिल अहमद खां, बिनोद कुमार, मदन मोहन सिंह, मालती कुमारी, परमानंद झा, नंद कुमार, उत्तीम सिंह, प्रमोद कुमार झा, ईश्वर चन्द्र विद्यासागर, मिथलेश कुमार चौधरी, भगवान प्रसाद गुप्ता एवं हरेन्द्र नाथ पाण्डेय का नाम शामिल है.

पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने अपने पत्रांक- 614 के द्वारा इन सभी पदाधिकारियों की सेवा पुस्तिका तथा वार्षिक गोपनीय चरित्र अभियुक्ति के साथ पुलिस मुख्यालय को भेज दी है. संभावना है कि चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही इस माह के अंत तक इन सारे पदाधिकारियों को डीएसपी पद पर प्रोन्नति दे दी जाएगी.

By Editor