मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुये नक्सली हमले में 25 जवानों की शहादत पर आज गहरा शोक व्यक्त किया । श्री कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि जवानों की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा । उन्होंने वीर सपूतों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की । मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार शहीदों के परिवार के साथ है । उग्रवादियों के हमले में बिहार के छह जवान शहीद हुए हैं ।

 

उन्होंने कहा कि बिहार के छह शहीद जवानों के आश्रितों को राज्य सरकार की ओर से पांच-पांच लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान दिया जायेगा , साथ ही सरकार की ओर से शहीदों का पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।  उधर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले की आज कड़ी निंदा करते हुए केन्द्र सरकार से कठोर कार्रवाई करने की मांग की । श्री यादव ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अर्द्धसैनिक बलों पर नक्सलियों के किये गये कायराना हमले की जितनी भी निंदा की जाये वह कम है । केन्द्र सरकार को नक्सलियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए । राजद अध्यक्ष ने हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को उचित मुआवजा दिये जाने के साथ ही नक्सलियों और आतंकियों के खिलाफ विशेष कार्य योजना बनाये जाने की मांग की ।

By Editor