केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच छिड़ी जंग तनातनी से पार करके अब तालामारी तक पहुंच गयी है.jajeeb-kejriwal

ताजा घटनाक्रम में केजरीवाल सरकार ने प्रमुख सचिव सेवा अनंदो मजूमदार के कार्यालय पर ताला जड़ दिया और उनकी जिम्मेदारी राजेंद्र कुमार को दे दिया तो दूसरी तरफ उपराज्यपाल नजीब जंग ने राजेंद्र कुमार की नियुक्ति को तत्काल खारिज कर दिया है.

केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग की असल लड़ाई शकुंतला गैमलिन की नियुक्ति को लेकर शुरू हुआ ता. उपराज्यपाल ने गैमलिन को प्रमुख सचिव नियुक्त किया तो केजरीवाल ने उनके इस आदेश को नहीं माना.

अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच  नौकरशाहों  पर अदिकार को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है।

 

दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि राज्यपाल ने जो नयी नियुक्ति की घोषणा की है उसके बारे में सरकार को कोई सूचना नहीं मिली है. मनीष ने यह टिप्पणी ट्विटर पर की है.

राजेंद्र कुमार को AAP सरकार ने अनिंदो मजूमदार की जगह नियुक्त किया था. एलजी के निर्देश पर शकुंतला गैमलिन की नियुक्ति का आदेश देने वाले अनिंदो को AAP सरकार ने सेवामुक्त कर दिया था.

By Editor