जदयू के सांसद शिवानंद तिवारी ने सुशील मोदी को लालकृष्ण आडवाणी का कलयुगी बेटा करार देते हुए कहा है कि ऐसा बेटा मां-बाप की बेइज्जती करता है.advani-sushi-modi

हिंदी वन इंडिया की खबरों के अनुसार शिवानंद तिवारी ने कहा कि भाजपा नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि आडवाणी के नेतृत्‍व में ही भाजपा दो सीटों से 182 सीटों के आंकड़े तक पहुंची है और अब उन्‍हें ही पार्टी ने दरकिनार कर दिया है.

इसे जुड़ी खबर ‘मंत्रिपद मरे हुए नेता में नयी जान फूक सकता है’

मोदी ने अपने ट्विटर बयान में कहा था कि आडवाणी जनता का मूड नहीं भाप सके. जनता चाहती है कि नरेंद्र मोदी को आगे लाया जाय लेकिन वह खुद अपनी महत्‍वाकांक्षा पूरी करने के लिए जिद पर अड़े हुए हैं.

सुशील मोदी ने लिखा “राजनीति एक ऐसा पेशा है जहां लोग अपने अंतिम समय तक कुछ पाने की हसरत रखते हैं. मंत्रीपद किसी भी मरे हुए राजनेता में नई जान फूंक सकता है”.

इधर जदयू के राज्‍य पार्टी प्रवक्‍ता संजय सिंह और राजीव रंजन प्रसाद ने सुशील मोदी को ‘अवसरवादी’ करार दिया है और कहा है कि वह हमेशा से ही नरेंद्र मोदी का विरोध करते रहे हैं लेकिन अब वह गुजरात के मुख्‍यमंत्री की तारीफ कर रहे हैं।.

By Editor