सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड के नेता एवं पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र के पौत्र ऋषि मिश्र आज अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गये। कांग्रेस के बिहार मामलों के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह एवं विधान परिषद् सदस्य प्रेमचंद्र मिश्रा की उपस्थिति में श्री ऋषि मिश्र ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।


डॉ. झा ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि श्री मिश्र अपने पुराने घर लौट आए हैं। उनके पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस और मजबूत होगी।  उल्लेखनीय है कि दरभंगा जिले में जाले विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में विधायक बने श्री ऋषि मिश्र वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार जिबेश कुमार के हाथों पराजित हो गए थे। इससे पहले 2014 में हुए उपचुनाव में ऋषि मिश्रा जदयू के टिकट पर निर्वाचित हुए थे। वे जदयू विधान पार्षद विजय कुमार मिश्रा के पुत्र हैं। ऋषि मिश्रा जाले के स्‍थानीय राजनीति के कारण कांग्रेस की सदस्‍यता ली है।

By Editor