सोशल साइट्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेंड करें तो यह कोई बड़ी खबर नहीं पर उनकी जुबान फिसल जाये और वह मजाक बन जाये तो इस पर लोग तवज्जों तो देंगे ही. ऐसा क्या कह दिया नरेंद्र मोदी ने?modi

दर असल नरेंद्र मोदी अपनी भूटान यात्रा पर काफी उत्साहित थे और शायद इसी उत्साह में उन्होंने भूटान को नेपाल कह दिया. फिर क्या था ट्विटर पर लोग उनकी इस बात पर पिल पड़े.

नरेंद्र मोदी ने भूटान की संसद में वहां की रॉयल फैमिली की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं नेपाल…भूटान के राज परिवार को सम्मान देते हुए अपनी बात शुरू करना चाहता हूं, जिसने लोकतांत्रिक मूल्यों और लोगों के अधिकार को सुरक्षित रखा।’

मोदी का इतना कहना था कि ट्विटर पर उनकी यह बात मजाक बन गयी और कमेंट्स की बाढ़ सी आ गयी.

मौमिता चौधरी ने ट्वीट किया, ‘शायद गुजराती में भूटान को नेपाल कहा जाता हो?’ जबकि प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया, ‘सुना है कि पीएम मोदी की नेपाल ट्रिप को काफी सफलता मिली है…उप्स लद्दाख ट्रिप…ओह जुबान फिसलने के लिए सॉरी, मेरा मतलब भूटान से था’

वहीं नकवी ने लिखा , ‘नेपाल और भूटान में अंतर है और काठमांडू भूटान की राजधानी नहीं है।’

 

ज्ञात हो कि नरेंद्र मोदी के साथ ऐसा कई बार हुआ है कि सार्वजनिक सभाओं में उनकी जुबान कई बार फिसली है. इस पर कई बार उनकी आलोचना हुई है तो कई बार वह मजाक के तौर पर लिए गये हैं.

By Editor