मुजफ्फरपुर और जमुई जिले में पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमें पुलिसअधीक्षक समेत 12 पुलिसकर्मी घायल हुये हैं । मुजफ्फरपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के सनाठी गांव के रहने वाले शिक्षक सुंदर लाल सहनी को पुलिस जब आज गिरफ्तार करने गयी थी, तभी ग्रामीणों ने हमला कर दिया । इस हमले में बोचहा थाना के सहाक अवर निरीक्षक राम प्रवेश राय, सैप के दो जवान और सिपाही घायल हो गये । cer

 

 

वहीं जमुई से प्राप्त सूचना के अनुसार जिले के खैरा थाना क्षेत्र में सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें पुलिस अधीक्षक समेत आठ पुलिसकर्मी घायल हो गये ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि झारखंड के देवघर से मुंडन संस्कार में शामिल होने के बाद कुछ लोग एक वाहन से लौट रहे थे, तभी खैरा-सोनो मार्ग पर नरियाना पुल पर लगे लोहे के बैरियर से टकरा कर चार लोग घायल हो गये । घटना के विरोध में आसपास के ग्रामीणों ने बैरियर हटाने की मांग को लेकर खैरा-सोनो मार्ग को जाम कर दिया ।

By Editor