सब करीम की कमी को पूरी करते हुए बिहार से एक और चमकता सितारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तरफ कदम बढ़ा चुका है. ईशान किशन को भारत की ए टीम में जगह मिल गयी है. वह इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच का हिस्सा होंगे.

pic wiseden india
pic wiseden india

ईशान के पूर्व कोच संतोष कुमार ने कुछ पत्रकारों से यह जानकारी शेयर की है.

जानें ईशान के बारे में- पटना के ईशान किशन झारखंड के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं. उन्हें 2016 के अंडर 19 वर्ल्ड कप का कप्तान बनाया गया था. ईशान बायें हाथ से बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग के लिए मशहूर हैं.

1998 में जन्मे ईशान के पिता प्रण पांडेय बिल्डर हैं. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की राष्ट्रीयत मान्यता में तकनीकी अडचनों के कारण ईशान झारखंड से खेलने को मजबूर है.

नवम्बर 2016 में ऱणजी ट्राफी के मैच में दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए ईशान ने शानदार 273 रन्ज स्कोर करके सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खीचा.

ईशान धोनी से बहुत प्रभावित हैं. वह भी बाये हाथ की बल्ले बाजी और विकेट कीपिंग में माहिर हैं. धोनी को वह अपना आदर्श मानते हैं.

 

By Editor