वैशाली जिले में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की हुई मौत के मामले में दो थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।  पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक (तिरूहुत प्रक्षेत्र) सुनील कुमार ने राजापाकड़ थाना के थानाध्यक्ष जंगू राम और बराटी पुलिस आउट पोस्ट के थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवाज को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है। इसके अलावा बराटी पुलिस आउट पोस्ट के सभी पुलिसकर्मियों को भी स्थानांतरित कर दिया गया है।


इससे पूर्व पुलिस महानिरीक्षक श्री कुमार और उप महानिरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने यहां आकर पूरे मामले की समीक्षा के बाद यह कार्रवाई की है। वहीं, बराटी आउट पोस्ट के चौकीदार के भाई अदालत पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि जिले के बसौली गांव में बुधवार रात जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गयी थी तथा कई अन्य आक्रांत हो गये थे। शराब आपूर्तिकर्ता विनय कुमार को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था।

By Editor