चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव का मेडिकल बुलेटिन रांची इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) ने आज जारी कर दिया है. इसमें उनकी तबियत चिंताजनक बताई गई है. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, लालू प्रसाद का ब्लड शुगर रात में 175 था और सुबह का ब्लड शुगर 159.

नौकरशाही डेस्‍क

वहीं, लालू प्रसाद के मेडिकल बुलेटिन में ये बात भी सामने आई है कि उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक ईसीजी रिपोर्ट को रिम्‍स द्वारा एशियन हार्ट हॉस्पीटल भेजा गया था. एशियन हार्ट के परामर्श के अनुसार लालू यादव की स्थिति सामान्य नहीं है. हालांकि बुधवार को लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जांच गई थी, जिसमें उनका शुगर लेवर 174 था और ब्लड प्रेशर सामान्य था.

मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव ने चारा घोटाला मामले में 30 अगस्त को रांची की विशेष सीबीआई अदालत में आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया. लेकिन लालू के खराब स्वास्थ्य के मद्देनजर उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था.

By Editor