अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति बुश के साथ काम कर चुके जेम्स कोमी को संघीय जांच ब्यूरो(एफबीआई) का नया प्रमुख मनोनीत किया है, सिनेट की मंजूरी के बाद वह पद ग्रहण कर लेंगे.

जेम्स कोमी (बीच में)
जेम्स कोमी (बीच में)

। वे रॉबर्ट मुलर का स्थान लेंगे, जो पिछले 12 साल से इस संघीय जांच एजेंसी की कमान संभाल रहे थे कोमी अगले दस साल तक एफबीआई से जुड़े रहेंगे.

जेम्स कोमी इस पद को संभालने से पहले न्याय विभाग में अधिकारी के रूप में कार्यरत थे. वे दक्षिणी न्यूयॉर्क शहर के एटॉर्नी के रूप में भी कार्य कर चुके हैं.

जेम्स कोमी को एफबीआई निदेशक नियुक्त करने के बाद ओबामा ने कहा कोमी एफबीआई के लिए एक दम उचित व्यक्ति हैं जो इसके समक्ष उपस्थित चुनौतियों से बखूबी निपट सकते हैं.
एफबीआई की वेबसाइट के अनुसार ओबामा ने कहा मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि कोमी इस बात को बखूबी समझते हैं कि अमेरिका कैसे सुरक्षित रहेगा.

मूलर एफबीआई में 12 सालों के योगदान के बाद रिटायर कर रहे हैं.

कोमी फिलहाल नेशनल सेक्युरिटी लॉ कोलम्बिया लॉ स्कूल में सिनियर रिसर्च स्कालर हैं. वह एचएसबीसी बैंके के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल हैं.

By Editor