पाकिस्तान के उर्दू न्यूज साइट जंग डॉ़ट कॉम की खबर के अनुसार जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर को गिरफ्तार कर अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है. अखबार के अनुसार  मसूद अजहर के भाई और अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.

अजहर को भाजपा के तत्कालीन सरकार ने कंधार में ले जा कर छोड़ा था
अजहर को भाजपा के तत्कालीन सरकार ने कंधार में ले जा कर छोड़ा थाज

मौलाना मसऊद अजहर की तलाश भार को है. आरोप है कि मसूद अजहर के इशारे पर ही पठनाकोट में आतंकी हमला किया गया था.

भारत ने पठानकोट हमले के बाद दोषियों को गिरफ्तार करने का आग्रह पाकिस्तान से किया था.

पाकिस्तान ने आज इस हमले की कथित तौर पर साजिश रचने वाले जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े कई व्यक्तियों को हिरासत में लिया और इस संगठन के कार्यालयों को सील कर दिया। मसूद अजहर को कंधार विमान अपहरण के समय अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्रित्व काल में अपहरण किये गये लोगों को रिहा करने के एवज छोड़ा गया था.

इन गिरफ्तारियों की घोषणा नवाज शरीफ द्वारा टॉप अधिकारियों की समीक्षागत मीटिंग के बाद की गई। कार्रवाई के तहत जैश के कई कार्यालय भी सील कर दिए गए हैं।

By Editor