झारखंड का दौरा करेंगे नीतीश, चार जगहों पर जनसभा

-कार्यक्रम का खाका तैयार कर रही है जदयू की झारखंड प्रदेश कमेटी, इन सभाओं में झाविमो नेता बाबूलाल मरांडी भी हो सकते हैं शामिल

नौकरशाही डेस्क.

झारखंड का दौरा करेंगे नीतीश, चार जगहों पर जनसभा

बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार झारखंड में भी संगठन की जमीन दुरुस्त करेंगे़ पार्टी कार्यकर्ताओं को आनेवाले दिनों में संघर्ष के लिए तैयार करेंगे़ श्री कुमार के झारखंड दौरा का कार्यक्रम तय किया जा रहा है़ नीतीश कुमार पहले चरण में हजारीबाग, धनबाद, जमशेदपुर और संताल परगना के किसी जिले में सभा को संबोधित करेंगे़. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने बताया कि श्री कुमार के कार्यक्रम का खाका तैयार किया जा रहा है़ भीषण गरमी को देखते हुए फिलहाल तिथि तय नहीं की गयी है़ लेकिन, उन्होंने झारखंड आने पर सहमति दी है़ वह सभी प्रमंडल में एक-एक शहरों में सभा को संबोधित करेंगे़ मौसम अनुकूल होता है, तो कार्यक्रम की तिथि तय कर ली जायेगी़ श्री महतो ने कहा कि राजधानी रांची में पार्टी सबसे अंत में सभा करेगी़ श्री कुमार झारखंड में शराबबंदी, सीएनटी-एसपीटी, विधि-व्यवस्था सहित दूसरे मुद्दे को एजेंडा बनायेंगे़ पार्टी आनेवाले दिनों में इसी लाइन पर आंदोलन को आगे बढ़ायेगी़. श्री कुमार के कार्यक्रम में झाविमो भी जुटेगा़. बिहार के मुख्यमंत्री श्री कुमार के साथ झाविमो नेता बाबूलाल मरांडी भी इन सभाओं में मौजूद रह सकते है़ं पिछले वर्ष श्री कुमार के कार्यक्रम में झाविमो नेता भी शामिल हो चुके है़ं. हाल के दिनों में दोनों पार्टियों के बीच प्रगाढ़ता बढ़ी है़.

By Editor