झारखंड के लातेहार ज़िले के झाबर गांव में में दो पशु व्यापारियों  मजलूम अंसारी और इम्तेयाज खान नामक व्यापारियों की हत्या कर उनकी लाश पेड़ से लटका दिया गया इसके बाद इलाके में भारी तनाव है.

 

बताया जाता है कि ये दोनों भैंस के व्यापारी थे. पुलिस का कहना है कि लाश को पेड़ पर लटका देने के कारण स्थानीय लोगों में भारी तनाव व्याप्त है.

photo Dainikbhaskar.com
photo Dainikbhaskar.com

लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी. इस बीच एसडीओ समेत चार अधिकारियों को चोट भी लगी है.

 

मृतक मजलूम अंसारी के भाई मुनव्वर ने पत्रकारों को बताया, “वे लोग चतरा के टुटीलावा पशु मेले में जा रहे थे. इसी दौरान उन्हें अगवा कर लिया गया. सुबह उनकी लाशें पेड़ से लटकती मिलीं.”

उन्होंने आरोप लगाया, “यहां पहले से ही मुसलमान पशु व्यापारियों के ख़िलाफ़ मारपीट और हत्या की साज़िश की जाती रही है.” लातेहार के विधायक प्रकाश राम ने बीबीसी के पत्रकार रविप्रकाश को बताया कि “चार महीने पहले भी इसी गांव के पास अपराधियों के एक गुट ने एक पशु व्यापारी को अगवा कर लिया था. उसकी भी हत्या कर दी जाती लेकिन उनके चंगुल से वह भाग निकला.”

उन्होंने कहा, “तब भी एफआईआर की गई थी. अगर पुलिस तभी चेत गई होती तो ऐसी वारदात नहीं होती. इसके लिए लातेहार पुलिस पूरी तरह ज़िम्मेदार है.”

By Editor