बिहार विधानसभा में आज भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने पटना में झुग्गियों में रहने वालों और फुटपाथ दुकानदारों को बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था किये हटाये जाने के विरोध में शोरगुल और नारेबाजी की ।  विधानसभा में शून्यकाल के दौरान भाजपा के अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि पटना में 50 से भी अधिक वर्षों से झुग्गियों में रह रहे लोगों के लिये आवासन की बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था किये उनके आवासों को सरकार उजाड़ रही है। उन्होंने सरकार से झुग्गियों में रहने वालों के आवासन की वैकल्पिक व्यवस्था किये बिना उन्हें नहीं हटाये जाने का आग्रह किया । 

 

 

इसके बाद नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने भी कहा कि सरकार झुग्गियों और फुटपाथ दुकानदारों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये उजाड़ कर जुल्म कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग पिछले चार दिनों से धरना दे रहे है, लेकिन सरकार उनकी बातों पर ध्यान नहीं दे रही है।  इस पर भाजपा के सदस्य अपनी सीट से ही झुग्गियों में रहने वालों और फुटपाथ के दुकानदारों के समर्थन में नारे लगाने लगे । शोरगुल के बीच ही सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने ध्यानाकर्षण को पूरा कराया । इसके बाद सभाध्यक्ष ने सभा की कार्यवाही दो बजे दिन तक भोजनावकाश के लिए स्थगित कर दी ।

By Editor