बॉलीवुड के टाइगर खान यानी सलमान खान को अब एक और रात जोधपुर सेंट्रल जेल में गुजारने होंगे. सलमान खान को आज भी जमानत नहीं मिल सकी. अब सलमान की ज़मानत याचिका पर कोर्ट कल फैसला सुनाएगी.

नौकरशाही डेस्‍क

गौरतलब है कि काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद गुरूवार को रातभर सलमान खान ने जेल में गुजारा, मगर ज़मानत अर्जी पर सुनवाई अभी पूरी नहीं हुई है, इसलिए उन्‍हें जेल में ही रहना पड़ेगा. गुरुवार को जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने सलमान खान को 20 साल पुराने काले हिरण के शिकार से जुड़े मामले में दोषी करार देते हुए पांच साल कैद की सज़ा और 10,000 रुपये के जुर्माने की सज़ा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट से सीधे जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था.

बता दें कि यह घटना ‘हम साथ साथ है’ फिल्म की शूटिंग के दौरान 2 अक्टूबर, 1998 की है. इस केस में सलमान खान वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 और अन्य कलाकार वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 149 (गैरकानूनी जमावड़ा) के तहत आरोपों का सामना कर रहे थे.

By Editor