केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार के टॉपर्स घोटाले में रुबी की गिरफ्तारी को अनुचित बताया है.upendr

कुशवाहा ने कहा कि इस मामले में पकड़े गये छात्रों का दमन उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले में बोर्ड और कालेज दोषी हैं.

कुशवाहा ने कहा कि बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर और उनकी पत्नी उषा सिंहा सीधे तौर पर जदयू से जुडे़ हैं। उन दोनों को सत्ता का संपोषण मिलता रहा है। इसलिए इस मामले में सीएम नीतीश कुमार भी अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते.

 

गोपालगंज के दौरे के क्रम में रविवार की सुबह पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि टॉपर्स घोटाले में छात्रों का कोई दोष नहीं है।

इस सिस्टम को तोड़नेवाले सीधे तौर पर जिम्मेवार हैं।

By Editor