तीन मई तक चालान जमा करने की तिथि है. वहीं अभ्यर्थी अपने आवेदन में संशोधन चार मई तक कर पायेंगे. चार मई के बाद दुबारा संशोधन के लिए कोई अलग से समय नहीं दिया जायेगा.

पटना.

टीइटी : 1 लाख 62 हजार आॅन लाइन हुए आवेदन

शिक्षक पात्रता के प्रारंभिक परीक्षा यानी टीईटी के लिए बिहार के युवाओं की दिलचस्पी खूब दिखाई दे रही है. एक लाख 62 हजार ऑन लाइन आवेदन अब तक हो चुका है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ऑन लाइन आवेदन के लिए 30 अप्रैल तक का समय अभ्यर्थियों को दिया है. हर दिन सैकड़ों अभ्यर्थी आॅन लाइन आवेदन कर रहे है. स्नातक कॉमर्स के अभ्यर्थियों को अनुमति देने के बाद संख्या में बढ़ोतरी हुई है. समिति के अनुसार तीन मई तक चालान जमा करने की तिथि है. वहीं अभ्यर्थी अपने आवेदन में संशोधन चार मई तक कर पायेंगे. चार मई के बाद दुबारा संशोधन के लिए कोई अलग से समय नहीं दिया जायेगा.

By Editor