कालाजार उन्मूलन के लिए पटना जिले में डीडीटी छिड़काव के लिए शुक्रवार को छिड़काव से जुड़े कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।

दीपक मंडल

केयर इंडिया के सत्येन्द्र नारायण पटना जिला कार्यक्रम अधिकारी ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए यह आवश्यक है कि डीडीटी छिड़काव में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रहे। उन्होंने प्रशिक्षुओं को डीडीटी घोल बनाने के तरीके व मात्रा के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक घर छूटा तो समझ लें कि सुरक्षा चक्र छूटा। उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान में ग्रामीणों का सहयोग भी जरूरी है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी कोमल ने प्रशिक्षुओं की समस्याओं व जिज्ञासाओं का समाधान किया और प्रोजेक्टर द्वारा भी छिड़काव के तरीके बताए। कहा कि इसका निरीक्षण राज्य व केन्द्रीय टीमें भी करेगी। उन्होंने कहा कि शुरू हो रहे डीडीटी छिड़काव का द्वितीय चक्र 31 जुलाई तक चलेगा। प्रशिक्षण में पटना जिला के कालाजार प्रखंड समन्वयक शामिल थे। कालाजार के लगातार कई मामले सामने आए हैं। इन्हें ध्यान में रखकर छिड़काव के लिए क्षेत्र को चिह्नित किया गया है।

By Editor