भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे ने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव के पूर्व अधिकारियों के स्थानांतरण – पदस्थापन पर करोड़ों रूपये की वसूली हो रही हैं जिसका उपयोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रचार अभियान में कर रहें है ।666

 

श्री पांडे ने पटना में कहा कि बिहार में 48 घंटे के अंदर 100 से अधिक अधिकारियों का तबादला किया गया। तबादले के नाम जमकर धन की वसूली की गयी । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का ध्यान सिंचाई, उत्पाद, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास सहित कई अन्य विभागों के अधिकारियों पर हैं । ऐसे लोगों की सूची तैयार हो रही हैं और तबादले के नाम पर बोली लगती हैं ।
भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा वह अपना चेहरा चमकाने के लिए एक ओर जहां सरकारी खजाने को खाली करने पर तुले हैं, वही दूसरी ओर पार्टी फंड और प्रचार कार्य के लिए अधिकारियों से दोहन किया जा रहा हैं । उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों का नाम भी तबादले की सूची में डाला जा रहा है जिनका पदस्थापन एक -दो माह के भीतर ही हुआ था ।

By Editor